छिंदवाड़ा नवरात्रि के अवसर पर शहर के सभी देवी मंदिरों में और घरों में पूजा अर्चना की जा रही है साथ ही मंदिर में महाआरती शामिल हो रहे हैं मंदिरों में मनोकामना मंगल कलश स्थापित किए गए हैं अखंड दीप प्रज्वलित हैं महिलाओं द्वारा सुहागले का आयोजन किए जा रहे हैं तो कहीं कहीं भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है इसी क्रम में शहर की जानी-मानी किन्नर जय श्री तिवारी ने 9 दिन तक व्रत कर कलश और जवारे स्थापित किए हैं माता रानी का पूजन कर हल्दी कुमकुम किया उन्होंने बताया कि वे 11 वर्षों से अपने घर में जवारे रख रही हैं 9 दिनों तक प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं आज जस कार्यक्रम किया गया कल सुहागले का कार्यक्रम होगा और अष्टमी के दिन अष्टमी पूजन और नवमी के दिन कन्या भोज के साथ दशमी तिथि जवारे विसर्जन किए जाएंगे पंचमी को हुए हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सौभाग्यवती महिलाएं शामिल हुई हम आपको बता दें कि शहर की जानी-मानी किन्नर जय श्री माता की भक्त होने के कारण पूरे शहर से लोग इनके घर माता रानी के दर्शन करने पहुंचते हैं।
छिंदवाड़ा श्री कुंजबिहारी शर्मा की रिपोर्ट
जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
9399686873







