कृषि विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई

By
On:
Follow Us
अलीराजपुर, कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में डाॅ एसआरके सिंह निदेशक कृषि तकनीकी तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जबलपुर ,डाॅ के एन पाठक अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय इंदौर, डाॅ दुपारे भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इंदौर एवं जिले के कृषिगत विभागों एवं विभिन्न एनजीओ के अधिकारियों एवं प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत में परिचय एवं स्वागत उपरांत कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ आरके यादव ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पिछले 6 महीनो में केंद्र द्वारा किए गए कार्यों एवं उपलब्धियां पर प्रस्तुतीकरण दिया इसके उपरांत आगामी 6 महीनों में किए जाने वाले कार्यों की कार्य योजना सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की गई। डाॅ एसआरके सिंह निर्देशक अटारी जबलपुर ने अपने संबोधन में कम स्टाफ में बेहतर कार्य के लिए केवीके अलीराजपुर के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए जिले के आदिवासी भाइयों की आवश्यकता के अनुसार कार्य करने का सुझाव दिया। डाॅ केएन पाठक अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय इंदौर ने सभी सदस्यों के सुझावों को कार्य योजना में सम्मिलित करने के निर्देश दिए तथा जिले में विशेष रूप से जिले की मिट्टी के अनुसार फसलों के चयन एवं फसल विविधीकरण अंतर्गत कुसुम फसल के प्रदर्शन की बात कही। डाॅ दुपारे प्रधान वैज्ञानिक भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इंदौर द्वारा बैठक में अलीराजपुर जिले के लिए अनुशंसित एवं अधिक उत्पादन वाली सोयाबीन की प्रजातियों के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ के प्रमुख डाॅ जगदीश मौर्य एवं कृषि विज्ञान केंद्र मनावर के प्रमुख डाॅ धर्मेंद्र सिंह ने आगामी चना फसल हेतु खरपतवार नियंत्रण के लिए खरपतवारनाशी प्रयोग पर प्रदर्शन डालने का सुझाव दिया। श्री सज्जन सिंह चैहान उपसंचालक कृषि एवं श्री दादू मौर्य परियोजना संचालक आत्मा द्वारा उड़द में पीला मोजेक नियंत्रण हेतु प्रतिरोधक किस्मों तथा चना फसल में कीट नियंत्रण हेतु प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण आयोजित किए जाएं। मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक श्री मुकेश शिंदे एवं श्री प्रशांत मेहता द्वारा समूह की महिलाओं को शहद प्रोसेसिंग के लिए प्रशिक्षण का सुझाव दिया। सुश्री झनिया जी वरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी द्वारा मिर्च एवं अन्य उद्यान की फसलों में विषाणु रोगों के प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जाए। डाॅ अखिलेश त्यागी द्वारा गाय के गोबर से बनने वाले विभिन्न उत्पादों जैसे दीपक ईट आदि के बारे में जानकारी दी एवं जिले में इसके लिए प्रशिक्षण आयोजित करने की बात कही। प्रगतिशील कृषक श्री युवराज सिंह ने आम का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र को सुझाव दिया। युवा उद्यमी श्री पंकज भहेड़िया ने तेल वाली फसलों में कटाई उपरांत होने वाले नुकसान को कम करने के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने का सुझाव दिया। बैठक में डाॅ जीएस सोलंकी उपसंचालक पशु चिकित्सा, श्री राजेश राठौड़ कोआॅपरेटिव बैंक, श्री सचिन मत्स्य विभाग, श्री श्रीकांत सोनकुसरे मैनेजर यूको बैंक, श्री बघेल जी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी तथा डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर, आशा, सद्गुरु फाउंडेशन, प्रगतिशील कृषक श्री कुंदन सिंह वाघेला एवं कृषि महाविद्यालय इंदौर से रावे कार्यक्रम अंतर्गत आए हुए छात्रों ने भाग लिया कार्यक्रम में आभार श्री मुकेश बेनेल व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुनील वाणी ,श्री प्रदीप कश्यप, श्री राजेश पासी एवं गुलसिंह का विशेष सहयोग रहा।
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment