खकनार थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम टेम्भी शेखापुर रोड स्थित खेत से सिंचाई पंप एवं केबल चोरी।रविवार सोमवार मध्य रात्रि को।बसंत पिता हरि पाटिल,निवासी शेखापुर ,इनका खेत जो की टेम्भी शेखापुर मार्ग पर है।इनके द्वारा बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वाराखेत में स्थित मोटर पंप की केबल जो की 50 फीट है।जिसकी लगभग कीमत ₹7000 है। जो की चोरी हो गईइससे पूर्व भी मेरे खेत में 25 10 2021 एवं 4 1 2022 को भी दो मोटर पंप से केबल चोरी की शिकायत पुलिस थाना खकनार में की गई
खकनार पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज की गई ।
खकनार / जनक्रांति न्यूज़/
रमेश इंगले