कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के घर में रखी भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

 
रीवा (जनक्रांति न्यूज़) बेटू तिवारीश्रीमान पुलिस अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह द्वारा नशे के खिलाफ़ चला रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ मुख़बिर की सूचना पर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में महारन मंदिर बिछिया के पास  आरोपी गोलू सोधिया निवासी बिछिया के घर में रखी भरी मात्रा में अवैध शराब  रखे पाए जाने पर से सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को अभिरक्षा में लेकर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक  221/2023 धारा 34-बी आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है  l      
गिरफ्तार आरोपी :-
गोलू सोधिया पिता दद्दू सोधिया निवासी बिछिया थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा
बरामद सम्पत्ति :-* 72 लीटर देसी अवैध शराब कीमती 22800 रुपए 
महत्वपूर्ण भूमिका :- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, si सौरभ सोनी एवं कोतवाली स्टाप
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment