कोरिया की ब्लॉगर यूनी ने लिखा कितना सुंदर था इंडिया का जोधपुर, दीपक की इस हरकत से देश शर्मिंदा!

By
On:
Follow Us


“पधारो म्हारे देश” अतिथि देवो भव: यह सब स्लोगन यहां हवाई साबित हो गए। राजस्थान के जोधपुर में भारत भ्रमण को आई एक कोरियन यू ट्यूबर के साथ किले में घूमते समय दीपक नाम के युवक ने अश्लील हरकत की। हरकत होते ही लड़की हेल्प मी… हेल्प मी चिल्लाते हुए दिख रही है।यह अश्लील हरकत कैमरे में कैद हो गई। लड़की ने खुद यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। जिसके बाद @PoliceRajasthan ने दीपक जालानी नामक युवक को गिरफ्तार किया है। लड़की ने @ashokgehlot51 को भी मेल किया है। जिसमे उसने आपबीती लिखी।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment