खंडवा अवैध हथियार खरीदने एवं बैचने वाले आरोपी गिरफ्तार

By
On:
Follow Us
खंडवा ( जनक्रांति न्यूज) जावेद एलजी रिपोर्टर दिनांक 12.12.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति अवैध देशी पिस्टल खरीदीकर लेकर जाने वाले है। जिनको समय पर घेराबंदी कर, नही पकडा गया तो भाग सकते है। मामले की गम्भीरता को देखते हुये, मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिले में अवैध हथियार की खरीदी एवं बिकी की घटनाओं को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान महेन्द्र तारणेंकर एवं श्रीमान राजेश रघुवंशी के निर्देशानुसार, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अरविंद सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना कोतवाली खंडवा पर टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर घेराबंदी कर 02 व्यक्तियों को पकडा गया। नाम पता पुछते उक्त व्यक्तियों ने अपना नाम देराराम पिता आदूराम लेगा जाति जाट उम्र 21 निवासी ग्राम आरवा थाना सुवाणा, जिला जालौर राजस्थान 2. लक्ष्मण सिंह पिता राणाराम सारण जाति जाट उम्र 20 साल निवासी ग्राम कैकड थाना सेडवा, जिला बाडमेर, राजस्थान का होना बताया, जिनके बैग की तलाशी लेने पर उन दोनों के कब्जे से 07 देशी पिस्टल एवं 10 जिन्दा कारतुस मिलने पर जप्त किये। बाद दोनो से हिकमत – अमली से पुछताछ की गई उनके द्वारा बताया गया कि खकनार, बुरहानपुर के रहने वाले दलाल श्रीधर महाजन निवासी खकनार से सम्पर्क कर उक्त देशी पिस्टल एवं जिन्दा कारतुस रणवीर उर्फ रणिया सिकलीगर निवासी ग्राम पाचौरी, खकनार, बुरहानपुर से खरीदना बताया है। बुरहानपुर के रहने वाले दलाल श्रीधर महाजन एवं रणवीर उर्फ रणिया सिकलीगर को प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। आरोपीगण के विरूध्द थाना कोतवाली खंडवा *में अपराध कमांक 977/23 धारा 25 (1-बी) (ए), 25(1) (1बी) 7 (1) आर्म्स एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर, आरोपीगण का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर, और अधिक विस्तृत पूछताछ की जावेगी।
आरोपी देराराम लेगा का धार्मिक भावनाओं का आहत करना, लूट डकैती करना एवं अवैध हथियार रखना तथा आरोपी लक्ष्मण सिंह सारण का अग्नेय शस्त्र के साथ हमला कर, हमला कर, डकैती करना के अपराध दर्ज होकर शातिर आदतन अपराधी है।
उक्त आरोपियों को गिरफतार एवं मालश्रुका जप्त करने में निरीक्षक बलराम सिंह राठौर थाना प्रभारी कोतवाली, उनि. सुभाष नावडें चौकी प्रभारी रामनगर, प्र. आर. 222 अमित यादव, प्र. आर. 73 लतेशपाल सिंह तोमर, प्र. आर. 104 शेखर गुप्ता, प्र. आर. 159 इरशाद अली, आरक्षक 708 अर्राविंद सिंह तोमर, ऑरक्षक 177 धर्मेन्द्र अहिरवार का योगदान सराहनीय रहा है।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment