खंडवा की बेटी ने अमेरिका में मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब जीता

By
On:
Follow Us

खंडवा। सपनों के सच होने का उत्साह शब्दों के वर्णन से परे है। अमेरिका के सिऐटल में हो रहे मिसेज इंडिया  एलीट 2023 प्रतियोगिता में भाग लेकर खंडवा की बेटी अनुभूति डोंगरे ने अपने सपनों का ताज अपने नामकर नार्मदीय समाज का गौरव बढ़ाया है।  समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने अनुभूति और  साध परिवार को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए बताया कि अनुभूति डोंगरे ने इससे पहले महाकुंभ  न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी रैंप वाक किया था। विगत दिनों अमेरिका के सिऐटल में मिसेज इंडिया एलीट 2023 का आयोजन हुआ। जिसमें खंडवा की बेटी अनुभूति ने भाग लेकर मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब पूर्व विश्व सुंदरी डायना हेडन की उपस्थिति में अनुभूति को दिया गया।अनुभूति डोंगरे खंडवा जिले के पड़ावा निवासी अरुण कुमार सुचिता साध की पुत्री एवं डॉ प्रकाश डोंगरे की बहू है। अनुभूति अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में रहती है। अनुभूति की एक बेटी और एक बेटा भी है। यह इंस्टाग्राम पर इनफ्लुएंसर भी हैं। बेटी की उपलब्धि पर मां सुचिता साध ने कहा कि आप ने सच में साबित किया कि ऊंचाइयों पर जाकर उपलब्धियां हासिल करने के लिए उम्र की बाधा नहीं हमें गर्व है कि देश-विदेश में समाज की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम कमा कर हमें गौरवान्वित कर रही है आप बेटियों के लिए एक मिसाल है।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment