खंडवा जिले के रहने वाले मिर्ची व्यापारी रमेश चौहान पिता भीमसिंह ने आज खजराना थाना क्षेत्र में आरोपी काबिल शेख और उसके पार्टनर बाबा निवासी खजराना इंदौर के खिलाफ आरोपपत्र फाइल किया है जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनसे हरी मिर्ची 30 टन का माल ले लिया तथा जिसका पेमेंट तकरीबन सात लाख रुपए बनता है नहीं दिया तथा मुझे गाली गलौज करके और पहलवानी दिखाकर पैसे देने से इन्कार कर दिया तथा मुझे जान से मारने की धमकी भी देने लगा कि यदि दोबारा मुझे पैसे मांगने कि कोशिश कि तो मैं तुम्हें जान से मार दुंगा फरियादी का कहना है कि मेरे साथ कई किसानों का माल उसने बिना पैसे दिए गाड़ी में लोड करवा कर वहां से भाग गया खजराना पुलिस में मामले को संज्ञान में ले लिया है जांच जारी है खजराना थाना प्रभारी ने फरियादीयो को जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है पुलिस ने आरोपियों कि तलाश शुरू कर दी है
खंडवा के मिर्ची व्यापारी से मिर्ची से भरा ट्रक और नगद लुटा खंडवा जिले के रहने वाले
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com