( खंडवा ) आज काफी हर्ष का विषय है कि मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के एसएन कॉलेज के सामने जिला कार्यालय पर हरसूद ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति पर पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी। मध्य प्रदेश मीडिया संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री जयवंत ठाकरे की सहमति एवं मध्य प्रदेश मीडिया संघ खंडवा जिला अध्यक्ष श्री श्याम शुक्ला की अनुशंसा पर हरसूद ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मोहन सिंह राजपूत की नियुक्ति की गई है।
यह जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिला मीडिया प्रभारी अनवर मंसूरी बताया कि एसएन कॉलेज के सामने जिला कार्यालय पर नवनियुक्त हरसूद ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह राजपूत को आइडेंटी कार्ड एवं नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर पत्रकार साथियों ने सम्मानित कर हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार संजय चौबे, आनन्त महेश्वरी, रियासत खान, अमित राठौर, दीपक चावरे, विशाल नकुल, नदीम रॉयल, संदीप शर्मा, अमित जायसवाल, राम गोड, साजिद अली सैयद, रहीम बाबा, शेख रेहान, जावेद खान, नासिर खान, विशाल राजपूत, शेख आसिफ, बसंत पटेल, रजक मंसूरी, विनोद भोसारे, दिनेश सोनगरा, आनंद बुंदेला, नरेंद्र मालाकार, मंगल धुर्वे, बुरहानुद्दीन पेडखजूर वाला, दिनेश राजपूत, सलमान खान, लोकेंद्र तिरोल, सहित ग्रामीण एवं शहरी पत्रकार उपस्थित रहे।
खंडवा( जन क्रांति न्यूज़ )जावेद एलजी