खकनार (जिला – बुरहानपुर) जनक्रांति न्यूज़: खकनार थाना क्षेत्र के टीकाबलड़ी के पास सुनील पिता नामदेव के खेत के कुएं में तीन मासूमों के शव मिले वही कुछ दूरी पर उनकी मां भी गंभीर अवस्था में पड़ी मिली जिसे जिला अस्पताल रेफर कर पुलिस सारे मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार किसान सुनील नामदेव के मक्के के खेत में कुए पर जब खेत में कार्य करने वाली महिला अपने बच्चे के साथ पानी पीने पहुंची तो उसे कुएं में तैरते हुए दो मासूमों के शव नजर आए घबराकर तत्काल वह अपने पति के पास पहुंची जो किसान के यहां ही कार्य करता है उसे सारी बात बताई खेत में काम कर रहे मजदूरों द्वारा घटना की जानकारी खेत मालिक को बताई गई वह तत्काल खेत पहुंचा एवं शवों को तैरता देख खकनार पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कुवे की जांच की जहां एक मासूम का शव और बरामद हुआ तीनों मासूमों के शव को कुएं से बाहर निकाला गया एवं पंचनामा बनाकर शवों को शव परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जिसमें खकनार पुलिस जांच कर रही है।
– खकनार से रमेश इंगले की रिपोर्ट







