RTO विभाग रीवा की रतहरा बाईपास में अवैध बसूली लगातार जारी।
मनमानी तरीके से प्राइवेट गुर्गों के दम पर सभी वाहनो में रात्रि दिन की जा रही बसूली।
खबर प्रकाशित होने के बावजूद भी अपने कारनामो से बाज नही आ रहा RTO विभाग।
आरटीओ अधिकारी मनीष त्रिपाठी का जिले में छाया आतंक।
संबंधित अधिकारी नही दे रहे ध्यान। पत्रकारों को देख भाग रहे RTO विभाग के बसूली बाज।
रीवा (जनक्रांति न्यूज़) एच एल विश्वकर्मा : रीवा RTO अधिकारी मनीष त्रिपाठी के मनमानी एवं तानासाही रवैये से वाहन मालिक परेशान है जिनका कारनामा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिनके द्वारा 24 घंटे रतरहा बाईपास, चोरहटा, रामनयी, चाकघाट, हनुमना सहित अन्य सभी हाईवे में अपने प्राइवेट गुर्गों के द्वारा अवैध बसूली करायी जाती है जिसकी लगातार खबरे भी प्रकाशित हो रही है लेकिन संबंधित अधिकारियों के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है जिसका शिकार वाहन मालिक हो रहे।
वही वाहन मालिकों का कहना है कि लगातार डीजल के बढ़ते दाम और दूसरी तरफ आरटीओ विभाग की मनमानी बसूली से वाहनो को चलाना मुश्किल हो रहा है।अति तो तब हो गयी जब रतहरा वाईपास में अवैध बसूली के दौरान एक ट्रक को रोककर कागजात मांगे गए इसके बाद चढ़ोत्तरी नही देने पर ट्रक में लदा कालिंदी की भेंट चढ़ जाती है। आखिर कब RTO अधिकारी की मिटेगी भूख।