खरगोन जिले की झिरन्या की बेटी सलोनी जी अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन होने से गांव में भव्य स्वागत

By
On:
Follow Us

झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया । खरगोन जिले की झिरन्या मुख्यालय की निवासरत बेटी आदरणीय सलोनी जी अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर का शुक्रवार को जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे एवं पुष्प हार फूल बरसाकर डिप्टी कलेक्टर सलोनी अग्रवाल का भव्य स्वागत पत्रकार संघ द्वारा किया गया एवं झिरनिया गांव में मुस्लिम परिवार के लोगों ने आतिशबाजी करके सलोनी जी का स्वागत अभिनंदन किया डीजे ढोल के साथ पूरे ग्राम में सलोनी जी अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर का ग्रामीणों ने स्वागत अभिनंदन किया प्रेस क्लब पत्रकार साथियों द्वारा भी डिप्टी कलेक्टर सलोनी  अग्रवाल का पुष्प हार से अभिनंदन किया प्रेस क्लब के अध्यक्ष शेट्टी हिरवे मंगल नायक बसंत, एडवांस इंडिया 24 न्यूज़ संवाददाता दिलीप बामनिया,  अग्रवाल, सुदर्शन टुडे न्यूज़ संवादाता शिव शंकर राठौड़,गब्बर सिंह चौहान प्रीतम चौहान महेंद्र शर्मा राहुल राठौर, MP जनक्रांति न्यूज़ दिलीप बामनिया, अजय गुप्ता सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ लालू जामलकर खरगोन आदि लोगों ने झिरनिया में डिप्टी कलेक्टरसलोनी जी अग्रवाल का भवय स्वागत किया गया गांव में खुशी की लहर

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment