खरगोन जिले के चैनपुर में नयू,सरकारी बिल्डिंग के बोर खुला होने से कभी भी हो सकता है हादसा

By
On:
Follow Us
झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया ।  खरगोन जिले के ग्राम पंचायत चैनपुर दरगाह चौक में एनआरएलएम भवन का कार्य बहुत दिनों से चल रहा है लेकिन किसी कारण वंश से अभी वर्तमान में बिल्डिंग का कार्य बंद है एवं बिल्डिंग के साथ में बोरिंग किया गया है लगभग 2 से 3 माह हो चुके हैं लेकिन बोर  में पर्याप्त पानी भी उपलब्ध है लेकिन आज तक मोटर पंप बोर में नहीं डाला गया है एवं बोर खुला ही है वहां पर छोटे-छोटे बच्चे आए दिन खेलते रहते हैं एवं आंगनबाड़ी भवन पास में होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों का आना-जाना लगा हुआ है एवं किसी भी तरह कोई भी हादसा हो सकता है बोर खुला होने के कारण एनआरएलएम भवन की कुर्सी हाइट की गई है एवं कुछ माहा से कार्य बंद है एवं बोर भी खुला हुआ है सिर्फ थेले टाट से बोर को ढका गया है नॉर्मल तरीके से झिरनिया ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर की एनआरएलएम बिल्डिंग कार्य के संबंध में जांच कर खरगोन कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर जांच कर तत्काल कार्रवाई करने की ग्रामीणों ने मांग की है ग्रामीण अनमोल पिता किशोर कन्हैयालाल पिता रघुनाथ आदि लोगों ने मांग की है कि इस संबंध में जांच कर तत्काल कार्रवाई करने की ग्रामीणों ने मांग की
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment