खालवा तहसील परिसर में विश्व रत्न डाॅ, भीमराव अम्बेडकर जी मूर्ति स्थापना
खालवा: 14 अप्रैल 2023 को विश्व रत्न डाॅ, भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति जो विगत पांच वर्षों से डाॅ, भीमराव अम्बेडकर जन्म उत्सव समिति खालवा समिति संघर्ष कर रही थी आज खालवा नगर वासियों को बहुत बड़ी सौगात के रूप में जय आदिवासी युवा शक्ति जयस संगठन तहसील खालवा हरसूद एवं जिला खंडवा संगठन एवं भीम आर्मी तहसील खालवा हरसूद खंडवा जिला संगठन एवं सभी भीम अनुयायियों के अथक प्रयासों से आज जयंती पर डाॅ, भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति की स्थापना गरिमामई खुशियों एवं उत्साह पूर्वक शत् शत् नमन जय कारों के साथ कि गयी सभी संगठनों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आभारों के साथ जय भीम जय जोहार किया गया एवं भव्य रैली के साथ खालवा में जयंती मनाई गयी।
रिपोर्ट मंगल धुर्वे
लोकेशन खालवा
मोबाइल 9575428312