पानसेमल (जनक्रांति न्यूज) संदीप पाटिल: खेतिया मध्यप्रदेश महाराष्ट्र की सीमा खेतिया स्थित कृषि उपज मंडी में आसपास क्षेत्र से कपास की आवक जारी हे। कृषक अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंच रहे हे। मंडी कार्यालय से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी में कपास के भाव 7440 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम,तथा मॉडल भाव ₹,8150 रुपए प्रति क्विंटल तथा अधिकतम भाव 8245 रुपए प्रति क्विंटल रहे।मंडी में गेंहू के अधिकतम भाव 2200 रुपए प्रति क्विंटल तथा मक्का के अधिकतम भाव 2200 रुपए प्रति क्विंटल रहे।वही वायवन किस्म के कपास के भाव 8300 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम तथा अधिकतम भाव 9300 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
खेतिया कृषि उपज मंडी में आज कपास के भाव रहे ₹7440, प्रति क्विंटल न्यूनतम, माडल भाव रहा ₹,8245 प्रति क्विंटल
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com