पानसेमल पुलिस द्वारा खेतिया सेंधवा स्टेट हाइवे पर वाहनों को चेक करते हुए चालानी कार्यवाही की तथा वाहन चालकों से समन शुल्क वसूला। पुलिस थाना पानसेमल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने तथा लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हे। इसी तारतम्य में खेतिया सेंधवा स्टेट हाइवे पर पानसेमल पुलिस द्वारा वाहनो को चेक किया गया तथा वाहन चालकों को सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने की समझाइश दी साथ ही यातायात नियमों के उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट में चालान बनाए।पुलिस थाना पानसेमल प्रभारी लखन सिंह बघेल के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक आसिफ अली खान,आरक्षक,राकेश रघुवंशी,प्रधान आरक्षक रूपसिंह मंडलोई, द्वारा वाहन के आवश्यक दस्तावेजों की चेकिंग की गई,सभी को सुरक्षा उपकरणों के उपयोग करने का महत्व भी बताया गया। पुलिस टीम ने मोटर व्हीकल एक्ट में चालान बनाकर समन शुल्क 1800/- रुपए वसूला गया।
– पानसेमल जनक्रांति न्यूज़ से संदीप पाटिल कि रिपोर्ट








