खोकराकलाँ में बैल गाड़ी दौड़ प्रतियोगिता, आयोजित की गई, प्रथम श्रेणी में आने वाले को 5000 की राशि इनाम घोषित ।

By
On:
Follow Us
कालापीपल विधानसभा के खोकराकलाँ मै आज बेल गाड़ी की रैस आयोजित की गई रैस आगखेड़ी से आरम्भ हुई जो खोकराकलाँ तक रखीं गई आज की रेस मै चार बेल गाडी आये दोड़ मै प्रथम स्थान पर दोराहा के नासीर खा रहै जिन्हें समिति की ओर से 5000 पुरुस्कार दुसरे स्थान पर दोराहा से जमिल उद्दीन रहे 3000 पुरस्कार तीसरे स्थान पर नसीब खा रहै उन्हें 2000 पुरस्कार राशि भेट की गई इस अवसर पर कालापीपल विधायक कुणाल चोधरी ने विजेता उपविजेता को साफा माला पहनाकर इनाम की राशि भेट की विधायक चोधरी ने बतामा आज खोकराकलाँ मै बेल गाड़ी की दोड़ आयोजित की है बेल गाडी इस देश की मुलभाव की बेलगाडी है जो इस देश मै खेती किसानी करने का मुल साधन हुआ करता था इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कुणाल चोधरी कालापीपल जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि भोजराज पवार जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि इसरार खान रीछड़ी सरपंच नसरु खा सहित सेकडों की संख्या मै लोग उपस्थित रहै 
कालापीपल से योगेश दुबे की रिपोर्ट
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment