रीवा (जनक्रांति न्यूज ) रजनीश तिवारी: हाल ही में गंगेव बाजार से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित बिल्डिंग वर्कशॉप की दुकान में हैप्पी अभिषेक गुप्ता के द्वारा शटर बनवाने के लिए दिया गया था जहां बिल्डिंग वर्कशॉप के मिस्त्री इंद्रभान विश्वकर्मा के द्वारा शटर पट्टी लगाने के लिए तैयार करके रख दिया गया था जिसे 31 मार्च की रात में चोरों ने पार कर दिया इंद्रभान विश्वकर्मा की बिल्डिंग दुकान में हो रही चोरी की यह लगातार तीसरी घटना है उसके बाद भी प्रशासन अभी भी चुप्पी साधे हुआ है शिकायतकर्ता इंद्रभान विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की इस घटना की शिकायत आवेदन के माध्यम से चार दिन पूर्व ही कर दी गई लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई और पूर्व में भी हुई चोरियों की भी कई बार शिकायत की गई लेकिन प्रशासन द्वारा आज तक कोई भी कार्यवाही नही की गई जिसके चलते लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं और एक ही जगह बार बार घात लगाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
गंगेव क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा चोरियों का ग्राफ, शिकायत के बाद भी कार्यवाही से कतरा रही पुलिस
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com