धुलकोट से बड़ी ख़बर, बुरहानपुर जिले के धूलकोट क्षेत्र के ग्राम बोरी बुजुर्ग मे हरी मिर्ची व्यापारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है यह घटना 29 सितम्बर 2023 को घटित हुई है इन्दौर के खजराना क्षेत्र का रहने वाला व्यापारी काबिल शेख, मोहम्मद लाइक नाम बतया है। और उसके पार्टनर का नाम बादशाह खान बताया है दोनों ग्रामीण व्यापारी और किसानों से हरी मिर्ची खरीदारी करते थे शुरू वात में तो वह पूरा पेमेंट टाइम पर करते थे मगर आखरी खेप का लगभग-लगभग 7 लाख रुपए का पेमेंट नहीं किया पैसा मांगने पर वह दादा पहलवानी देखने लगे और अपना मोबाइल बंद कर लिया है इस धोखाधड़ी की शिकायत व्यापारी व किसानों द्वारा खजराना पुलिस कोतवाली में कि गई है मगर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई करवाई नहीं की गई है पीड़ित किसान व व्यापारी उचित कार्य वाहि और अपनी फसल का बकाया 7 लाख की मांग शासन प्रशासन से कर रहे हैं
संवाददाता दिलीप बामनिया
संवाददाता दिलीप बामनिया