गांव चलो अभियान मंडल स्तरीय कार्यशाला की बैठक चन्द्रशेखर आजाद नगर में हुई संपन।

By
On:
Follow Us


भाबरा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रही गांव चलो अभियान मंडल स्तरीय कार्यशाला की बैठक आज रेस्टहाउस एसडीम आफिस के सामने  सम्पन हुई बैठक में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि विशाल जी रावत व जिला महामंत्री श्री मांगीलाल जी चौहान प्रभारी श्री नारायण जी अरोड़ा जनपद अध्यछ श्री इन्द्रसिंग जी डावर  बर्झर प्रभारी भुपेन्द्र जी डावर बैठक में उपस्थित रहे बैठक का संचालन आईटी विभाग जिला सयोंजक भूपेंद्र जी चौहान के द्वरा किया गया कार्यशाला की बैठक के दौरान युवा मोर्चा के मंडलअध्यक्ष श्री राजा भाई श्री मोंटी भाई  महामंत्री श्री और उजेफा जी भाजपा कार्यकर्ता  बैठक के दौरान मौजूद रहे बैठक के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की तस्वीर पे माल्यार्पण करने के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया। सरपंच श्री श्यामू भाई, बाबू भाई देवली  श्री हरिसिग जी जमरा बेहड़वा सारिग ,सरपंच मायावट सरपंच अदेसिग्जी कलियाव सरपंच  श्रीवास्तव भाई अमन कुवा विक्रम भाई  पार्षद नरेंद्र जी परमार पार्षद श्री राकेश जी संजय जी प्रजापत दिव्यप्रकाश जी चौहान नीलेश जी जायसवाल  राकेश जी नलवाया पार्षद लिमसिगजी पार्षद श्री पिंटू जी  भावटा माननीय प्रधानमंत्री जीके कर्यक्रम को लेकर भी विशेष चर्चा की गई झाबुआ कर्यक्रम

 *देश-विदेश की सभी खबरों के लिए जनक्रांति न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप  और टेलीग्राम ग्रुप  से जुड़िए*

WhatsApp Group (16K+)Join Now
Telegram Group (87K+)Join Now

खलील मंसूरी जोबट आलीराजपुर 

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment