ग्राम सिनखेडा में गिट्टी खदान के पास मिली महिला की लाश टांडा बरूड़ पुलिस जांच में जुटी
टाण्डा बरुड:-थाना क्षैत्र के ग्राम सिनखेडा के पास स्थित गिट्टी खदान में एक महीला कि लाश मिली जिसकी सुचना गिट्टी खदान के मालिक महेश चौहान द्वारा पुलिस को दिए गई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुना पिता गिलदार व उसकी पत्नि सिनखेड़ा के पास गिट्टी खदान में काम करते थे चरित्र शंका के चलते पूना पिता गिलदार मानकर निवासी गोपालपुरा बिस्टान द्वारा अपनी पत्नी सुकली बाई उम्र 35 वर्ष निवासी देवली कि 20 अप्रेल रात्रि 9 बजे पत्थर मार कर हत्या कर दी ओर फरार हो गया मृतिका का पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पंचनामा बना कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पी.एम करवाकर लाश को परिवार के सुपुर्द किया गया पुलिस द्वारा फरार आरोपी पर अपराध क्रमांक 102/23 कि धारा 302 भांदवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचन में लिया गया ओर फरार आरोपी कि तलाश जारी कि।
रिपोर्ट दिलीप बामनिया