सौदामिनी_सेवा_संस्थान_न्यास द्वारा स्वस्थ रीवा के उद्देश्य को लेकर चलाई जा रही स्वास्थ्य_सेवा_यात्रा के अन्तर्गत आज ग्राम पंचायत महसांव और ग्राम पंचायत खजुहा में जैविक_खेती को बढ़ावा देने के लिए सब्जियों के बीज वितरण के कार्यक्रम में उपस्थित रही। जिसमें मुख्य रूप से श्री प्रदीप तिवारी जी, श्री नारायण मिश्रा जी, श्री सत्यप्रकाश चतुर्वेदी जी, श्री किशन गौतम जी,श्री रजनीश कुशवाहा जी, डीगनलाल चौरसिया जी, श्री महेश चौरसिया जी, श्री मदनलाल सिंह जी, श्री भैयालाल पटेल जी, श्री हेमलाल पटेल जी, श्री रामानुज चौरसिया जी, श्री रामप्रकाश गुप्ता जी सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
गुढ़ विधानसभा में प्रज्ञा त्रिपाठी का जन संपर्क ।।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com