मनावर (MP जनक्रांति न्यूज़) फिरोज़ ख़ान आरके : मनावर / शहर के वरिष्ठ साहित्यकार गोविंद सेन की कहानी ‘चरण भाई चाबीवाला’ महाराष्ट्र के अमरावती विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में सम्मिलित की गई है। यह बी. कॉम. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को इसी वर्ष में पढ़ाई जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि श्री सेन की गद्य-पद्य की एक दर्जन से अधिक किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं ।जिनमें तीन कहानी संग्रह और निमाड़ी के दो हाइकु संग्रह शामिल हैं। श्री सेन को निमाड़ी हाइकु का जनक माना जाता है। इनके निमाड़ी हाइकु संग्रह अकड़ू भुट्टा और नकटी नाक बहुत लोकप्रिय हुए । इसी तरह हिंदी दोहा संग्रह खोलो मन के द्वार तथा चींटी के संताप, कहानी संग्रह दसवी के भोंगाबाबा और सफेद कीड़े, ग़ज़ल संग्रह देखा सा मंजर और चुप्पियां चुभती है बहुत लोकप्रिय हुए ।
श्री सेन की इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद अध्यक्ष राम शर्मा परिंदा, महासचिव विश्वदीप मिश्रा, दीपक पटवा,राजा पाठक,प्रकाश वर्मा, मुकेश मेहता आदि ने बधाई दी ।