ग्रामीणो ने भाव विभोर होकर स्‍वामीजी का एवं स्‍नेह यात्रा का स्‍वागत किया।

By
On:
Follow Us
रिपोर्टर खलील मंसूरी 9977479922: उदयगढ़ में चल रही स्‍नेह यात्रा के सातवें दिवस में पूज्य संत स्वामी नित्यशुद्धानंद जी महाराज द्वारा संबोधन में कहा गया कि मध्यप्रदेश शासन संपूर्ण प्रदेश के 52 जिलों एवं 313 विकास खंडों में स्‍नेह यात्रा, संतो के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यह यात्रा निकाली जा रही है इस यात्रा का उद्देश्य वंचित वर्ग जो समाज का अभिन्न अंग है, स्‍नेह यात्रा के माध्यम से यह दूरियां समाप्त होगी, संत रविदास जी की प्रतिमा सागर में स्थापित होने से संत रविदास के विचारों का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा, ग्राम बावड़ी खुर्द वि.ख. उदयगढ में स्वामी द्वारा नशा मुक्ति के विषय पर ग्रामीण जनों को नशे से दूर रहने की सलाह दी, ग्राम आंबी में ग्रामीण जनों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत करते हुए संत के माध्यम से 10,000 फलदार वृक्षों का वितरण किया गया। ग्राम कानाकाकड़ में सत्संग के माध्यम से ग्रामीण जन एवं विद्यालय छात्र/छात्राओं को लक्ष्य के अनुसार शिक्षा ग्रहण करते हुए , यात्रा के साथ आगे बढ़ने एवं विश्राम करने हेतु आग्रह किया, यात्रा के दौरान सीईओ जनपद, तहसीलदार, जनप्रतिनीधी, नवांकुर संस्था, प्रस्‍फुटन समिति  की उपस्थिति रहीl
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment