रीवा (जनक्रांति न्यूज़)अंकित मिश्रा:-ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए #यूथ_प्रीमियम_लीग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कपिल पयासी जी एवं युवा समाजसेवी किशन गौतम उपस्थित रहे।
किशन गौतम जी ने कहा- कि युवाओं को खेल में अपना कैरियर बनाने के लिए ग्राम पंचायत डढ़वा द्वारा एवं मंटू द्विवेदी जी द्वारा उचित प्रयास किया गया है जिससे युवा क्रिकेट जैसे खेल में अपना भविष्य भी बना सकते हैं
गुढ़ विधानसभा 75 ग्रामपंचायत डढवा