धुलकोट तहसील के अंतर्गत आनेवाले ग्राम पंचायत अंम्बा में प्यारसिंग फाल्या से मलगांव में लगभग लगभग 10 वर्षों से आंगनवाड़ी केन्द्र और प्राथमिक शाला हेतु कई बार विधायक तहसीलदार कलेक्टर जिला पंचायत व ग्राम पंचायत में एक बार नहीं सैकड़ों बार गुहार लगाई मगर एक विभाग भी इस तरह देखने को मंजुर नहीं अब हम शिक्षा विभाग और महिला बाल कल्याण से अपील कर रहे हैं कि हमारे ग्राम मलगांव प्यारसिंग फाल्या में जल्द से जल्द आंगनवाड़ी व प्राथमिक शाला का शुरू किया जाऐ यह सभी ग्रामीण जनों की फरियाद है मामला यह है कि ग्राम पंचायत अंम्बा से मलगांव 5 किलोमीटर दूरी पर है यह पर प्राथमिक से होई स्कूल है। मगर 5 किलोमीटर बच्चे कैसे पढ़ने जाऐ क्योंकि यहां का रास्ता बहुत खराब है। और रास्ते में छोटे बड़े 5 नाले पड़ते हैं । और बच्चे स्कूल की पढ़ाई भी पुरी नहीं कर पाते इसि लिए मलगांव के प्यारसिंग फाल्या में आंगनवाड़ी जाने लायक 90 बच्चे हैं और प्राथमिक स्कूल जाने काबिल 50 बच्चे हैं। इस लिए सभी ग्रामीण जन मिलकर अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु शिक्षा विभाग से आंगनवाड़ी केन्द्र और प्राथमिक शाला कि मांग कर रहे हैं
*देश-विदेश की सभी खबरों के लिए जनक्रांति न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़िए*
धुलकोट MP जनक्रांति न्यूज़ से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट