ग्राम धुलकोट में डॉ बाबा साहब आंबेडकर की जयंती बड़े हर्षोल्लास मनाई गई

By
On:
Follow Us


ग्राम धुलकोट में डॉ बाबा साहब आंबेडकर की जयंती बड़े हर्षोल्लास मनाई

धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया। धुलकोट दिनांक 14 अप्रैल 2023, शुक्रवार – डॉ भीमराव  आंबेडकर की 132वी जयंती बड़े हर्षोल्लास, धूमधाम से मनाई गयी l सर्वप्रथम बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया l तदुपरांत प्रातः  9:00 बजे डॉक्टर भीमराव आंबेडकर  की जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा बाबा साहब चौराहा से खंडवा रोड पुलिस चौकी होते हुए मुख्य बाजार चौक से बस स्टैंड तथा ग्राम के मुख्य मार्ग से बाबा साहब की प्रतिमा तक बैंड बाजे के साथ भव्य रैली निकाली गई l शोभा यात्रा के दौरान जय भीम, जय भीम, जय भीम और बाबा साहब अमर रहे के नारे गूंजे, शोभायात्रा में बड़ी संख्या में गांव के नागरिक  उपस्थित थे l रेली समापन के पश्चात बाबा साहब के विचारों की संगोष्ठी आयोजित की गई डॉ भीमराव आंबेडकर स्मारक समिति धुलकोट के अध्यक्ष श्री बलिराम गाट्ठे ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा साहब की जयंती का आयोजन विशाल रूप से किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित सुश्री मंजू दीदी, श्री अंतर सिंह बरडे, मनोज दागोडे आदि ने अपने विचार व्यक्त किए l समिति के श्री दिनेश दामोदर ने बताया कि बाबा साहब ने सर्व समाज के विकास के लिए अपना सर्वस्व: निछावर कर संविधान निर्माण किया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों की उन्नति के प्रावधान रखे हैं  हमें बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा, बाबा साहब ने कहा है कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो उनका यह वचन हमें सत्य साबित करना है, शिक्षा ही हमारी उन्नति का एकमात्र साधन है l कार्यक्रम में सुश्री मंजू दीदी श्री दीपक सोलंकी, श्री सुमित अग्रवाल, श्री मनोज दागोडे, श्री अंतर सिंह बरडे, श्री कमल अग्रवाल, श्री छज्जु महाजन,  जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजु टगारे, श्री भागीरथ प्रजापति, श्री नत्थू मंडलोई,  श्री कालू मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि, श्री बलिराम गाट्ठे, श्री जाकिर टगारे, श्री चंदू गंगराड़े, श्री दिनेश दामोदर, डॉ कृष्णा मोरे तथा समस्त भीम आर्मी धुलकोट के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में प्रसादी का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष दागोडे ने किया तथा आभार, दिनेश दामोदर, भीम आर्मी अध्यक्ष दिपक मेघवाल, उपाध्यक्ष सतीश, विकास, गोलु, बबलु, शेख अब्दुल, भीम आर्मी की सहयोगी से कार्यक्रम सफ़लता पुर्वक हुआ


For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment