PANNA:– मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले छोटे से ग्राम पंचायत हिनौती में
में पसरी गंदगी कई सालों से आरसीसी के ऊपर से गंदे नाले का पानी, यहां स्वच्छ भारत मिशन गंदगी के बोझ तले दबकर रह गया है। गंदे पानी से भरा यह मेन रास्ता है, फिर भी यहां पर साफ सफाई नहीं । गांव के समाज सेवी पंडित शैलेंद्र कुमार रेले के साथ ग्रामवासियों ने नाली को साफ करवाया लेकिन, आरसीसी के ऊपर से नाले का पानी निकल रहा है। इस नाली की सफाई कराने से कोई फायदा नहीं है। क्योंकि पूरे गांव का गंदा पानी यहीं से निकल रहा है । इस गांव में तो नाली बनना ही जरूरी है। इसलिए वर्तमान सरपंच से गुजारिश है कि यह नालियां बनाई जाएं। नालिया नहीं बनी तो यहां पर हर समय ऐसा ही पानी रहेगा। गांव वालों को मुख्य मार्ग पर पड़ी गंदगी और कीचड़ के बीच से निकलना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत हिनौती: कई सालों से आरसीसी के ऊपर से बह रहा नाले का पानी गांवों में फैल रही गंदगी स्वच्छ भारत अभियान भी बेअसर
– चंद्रपाल कोरी, मोबाइल नम्बर:- 9343420484
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com





