चंदेरी। ऐतिहासिक नगरी चंदेरी में चैत्र नवरात्रि पर माँ जागेश्वरी मेले का आयोजन के साथ तीन दिवसीय गणगौर उत्सव चल रहा है।जिसके कारण मेले में काफी भीड़ जुट रही है शनिवार को गणगौर मेले के दूसरे दिन एक सवा साल की मासूम अपने परिवार से बिछड़ गई थी जिसको उसके परिजनों ने काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं मिली तो उक्त घटनाक्रम की सूचना परिजनों ने चंदेरी थाने में दी फरियादी दीपक जोशी निवासी नाराहट मेले में दुकान लगाने आया था तभी उसकी मासूम बच्ची दिव्यांशी लापता हो गई ।थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया । टीम ने पूरे शहर में घूमकर फतेहाबाद तिराहे पर मंदिर के पास से मासूम बच्ची को ढूंढ निकाला ।बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है जिसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उक्त कार्य में महिला उपनिरीक्षक मंजू मखेनिया , उप निरीक्षक मोहित तोमर , उपनिरीक्षक रामजीलाल करारे , एएसआई रामगोपाल वर्मा ,एस आई गजराज सिंह , प्रधान आरक्षक अरविंद मौर्य की मुख्य भूमिका रही।
– चंदेरी से सिद्धार्थ साद पत्रकार की रिपोर्ट मो.8817614943






