चांदपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 7 लाख 53 हजार 600 सौ रू कीमत की अवैध शराब जप्त

By
On:
Follow Us

चांदपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही।
3768 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 7 लाख 53 हजार 600 सौ रू की जप्‍त।
अलीराजपुर: चांदपुर पुलिस को मुखबीर के माध्‍यम से सूचना मिली कि ग्राम सडली बुडनला फलिया मे भारत पिता जगतसिंह कनेश के निर्माणाधीन मकान में अवैधरूप से शराब बैचने हेतु संगृहित कर रखी हुई है। मुखबीर की उक्‍त सूचना पर थाना प्रभारी चांदपुर उनि मोहन डावर एवं उनके अधीनस्‍थ टीम के द्वारा मुखबीर के द्वारा बताये गये स्‍थान पर दबिश दि गई। दबिश के दौरान भारत पिता जगतसिंह 22 साल, निवासी ग्राम सडली से पूछताछ की गई व रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी से देखनें पर उसके निर्माणाधीन मकान में अवैधरूप से बीयर की पेटियॉं रखी होना पाई गई। उक्‍त शराब के संबंध में भारत से पूछताछ करनें पर उसके द्वारा पुलिस टीम को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया, जिस पर चांदपुर पुलिस टीम के द्वारा भारत पिता जगतसिंह कनेश के निर्माणाधीन मकान से उक्‍त अवैधरूप से संगृहित कर रखी 314 पेटी बीयर 3768 लीटर कीमती 7,53,600/-रूपये की अवैध शराब को विधिवत जप्‍त कर भारत पिता जगतसिंह कनेश के विरूद्ध थाना चांदपुर में अपराध क्रमांक 72/2023, धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट का दर्ज करते हुये आरोपी भारत को मौके से गिरफतार किया गया है तथा आरोपी भारत के द्वारा उक्‍त शराब कहां से लाई गई थी, इस संबंध में चांदपुर पुलिस टीम के द्वारा जांच की जा रही है। 
 
उक्‍त अवैध शराब की धरपकड हेतु थाना प्रभारी चांदपुर  मोहन डावर एवं उनके अधीनस्‍थ टीम के अन्‍य सदस्‍य  सउनि तिलक राज,  सउनि वर्मा, प्रआर.169 जुवानसिह ,प्रआर.130 नरेन्द्र , प्र.आर. 330 आजाद, आर. 167 रेवसिंह,  आर.223 मनोज , आर.245 दिनेश, आर. 467 दिपेश, आर. 351 सुनिल का सराहनीय योगदान रहा है।
– मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर 7974063831

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment