भील सेना संस्थापक शंकर बामनिया सेकडो ग्रामीणजनो के साथ मांदल की थाप पर जमकर थिरके ।
मुस्तकीम मुगल आलीराजपुर – आदिवासी समाज का प्रमुख भगोरिया मेला आलीराजपुर जिले के ग्राम चांदपुर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगोरिया मेले मे भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया ने अपने संगठन के सेकडो समर्थको ओर कार्यकर्ताओ के साथ शिरकत की। इस दौरान शकर बामनिया ने ग्रामिणजनो को भगोरिया मेले एवं होली पर्व की शूभकामनाए दी।ओर विशाल गैर निकाली। गैर मे आदिवासी लोक न्रत्य की युवा टोलिया और ग्रामिणजन नाचते-कुदते हुए चल रहे थे। वही बामनिया मांदल बजाकर गैर का नेत्रत्व कर रहै थे। इस दौरान भगोरिया गैर मे अपने चिर परिचित अंदाज मे जोरदार रंग जमाया। मांदल की थाप पर पहले खुब थिरके ।आपको बता दे की आदिवासी समाज का भगोरिया पर्व होली के सात दिन पहले मनाया जाता है जिसमे आदिवासी समाज के लोग होली की तैयारी करते है ओर दूकानो से खरीदारी करते है जिसे भगोरिया पर्व कहते है