चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर साइकिल से निकले जनकसिंह चौहान

By
On:
Follow Us


22 वर्ष की आयु में साइकिल से चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा के लिए निकला युवा,राम सेतु के पुनः निर्माण का उद्देश्य, विहिप ने किया स्वागत।

पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल नगर के स्थानीय दुर्गा मंदिर में गुजरात के युवा अपनी चारधाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले है। अपनी यात्रा की जानकारी देते हुए जनकासिंह चौहान ने बताया की उन्होंने रामसेतु के बारे में पढ़ा तो उन्हे ऐसा महसूस हुआ की दुनिया में प्रेम का कोई प्रतीक है तो वह राम सेतु है । और उसी के पुनः निर्माण के उद्देश्य को लेकर वे यात्रा पर निकले हैं।अपने परिवार के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा उनकी माताजी ग्राम नारोली तहसील थराद जिला बनासकांठा गुजरात,की पूर्व सरपंच रह चुकी है पिताजी कृषक और भाई पेशे से डॉक्टर है । परिवार के सदस्यो की सहमति व सहयोग से ही यात्रा शुरू की है । अभी तक वे 1250 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हे जिसमे नागेश्वर ,सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और 1 धाम द्वारका धाम का दर्शन कर चुके है। उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य हिंदू युवाओ के लिए है वे अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आए । धर्म रक्षा के लिए शर्म करने वाले युवा धर्म की रक्षा कर गौरवान्वित महसूस करें ।  मेरी यात्रा के दौरान जगह-जगह मेरा हिंदू भाइयों द्वारा स्वागत किया जा रहा है । किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है सब के सहयोग से यात्रा निरंतर जारी है । नगर में प्रवेश के साथ ही विहिप जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भगवा दुपट्टा और श्रीफल देकर सम्मानित किया । इस दौरान विहिप जिला मंत्री रविंद्र मराठे,विहिप जिला समसरसता प्रमुख गिरीश पाटिल, मठ मंदिर प्रमुख दिलीप सिरसाठ, पार्षद प्रतिनिधि विकास सिरसाठ, सहित अन्य मौजूद रहे ।

दुनिया मैं प्रेम का प्रतीक है हमारा रामसेतू – जनकसिंह चौहान


For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment