झिरन्या क्षेत्र में चिरिया:-चित्तौड़गढ़ भुसावल मार्ग पर आज एक ट्रक क्रमांक RJ 11GA 8742 महाराष्ट्र से केले भरकर राजस्थान जा रहा था और झुंमकी घाट उतारते समय टर्न पर गाड़ी असंतुलित हुई और एक बाईक जो झिरनिया की ओर से आ रहा था भी इसकी चपेट में आ गया जिससे बाईक ड्राइवर साइड में ट्रक में जा घुसी और ट्रक बुरी तरह से पलटी खा गए और बाईक में पीछे बैठी अमृता पिता गोविन्द 10 साल निवासी तितरानिया बाल बाल बच गई, पैर फेक्चर पर ही बात टल गई,परंतु मोनू पिता गुरबीनसिंग उम्र 19वर्ष जाति सिकलीगर निवासी तितरानिया , मृत्यु हो गई।
घटनास्थल पर हैला पडावा चौकी के चौकी प्रभारी पूनम चंद पवार ने अपने पुलिस वाहन घायलों को झिरनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर घायल बालिका के उपचार में जुट गई।
झिरन्या MP जनक्रांति न्यूज़ से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट