मनावर (जनक्रांति न्यूज़) फिरोज़ खान आरके सिंघाना: बुधवार की रात्रि में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर एसडीओपी मनावर श्री धीरज बब्बर, थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक श्री कमलेश सिंगार के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सिंघाना उप निरीक्षक भूपेन्द्र खरतिया द्वारा स्टाफ के साथ रात्रि चैकिंग के द्वारान अवैध रेत से भरे डंफर क्रमांक MP69G1082 व डम्फर क्रमांक MP 69 G 1161 के चालक जालम पिता नांचिया निवासी खरकुआ जिला अलिराजपुर व आरोपी चालक कुशल पिता गुमान भीलालत निवासी खरपाई जिला अलिराजपुर के कब्जे से कुल 02 अवेध रेत से भरे डफर किमती करीब 12 लाख रुपए के जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध प्रथक प्रथक 02 प्रकरण भादवि और मध्य प्रदेश खान एवम खनिज अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। और अवैध रेत से भरे दोनो डम्फरो को चौकी परिसर में खड़ा किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमलेश सिंगार, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भूपेन्द्र खरतिया और चौकी सिंघाना स्टाफ प्र.आर. राजेंद्र, महेंद्र, आरक्षक रमेश, ओमप्रकाश, नैनसिंह, राकेश की मुख्य भूमिका रही।
उक्त कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक धार द्वारा समस्त स्टाफ कि सराहना की गई।
स्टाफ के साथ चेकिंग के द्वारान दो अवैध रेत से भरे डमफर पर की कार्यवाही ।





