छ;माह बीत चुके किन्तु अतिथि शिक्षको को उनका मानदेय का भुगतान नही किया जा रहा है

By
On:
Follow Us

 

छ;माह बीत चुके किन्तु अतिथि शिक्षको को उनका मानदेय का भुगतान नही किया जा रहा है ?जबकि सहायक आयुक्त  अलिराजपुर ने दिपावली पर्व  के पुर्व नवम्बर  माह 2023 के प्रथम सप्ताह मे मानदेय भुगतान  करने हेतु  आदेश जारी कर बी ई ओ  निर्देश दि ए थे।  

खलील मंसूरी जोबट तहसील रिपोर्टर

उदयगढ/ निस/  शिक्षा क्षैत्र  लगातार शिक्षको की कमी होने के कारण  इस बार भी  शासन के आदेशो के तहत  वर्ष  2023–24  नवीन शिक्षा सत्र मे  भी विकास खण्ड उदयगढ के अन्तर्गत   नियमानुसार  अतिथि शिक्षक शिक्षिकाओ  की  भर्ती की गई  थी ।

    जिसमे अतिथि शिक्षक वर्ग  1 / 10,

वर्ग 2 /  94  , वर्ग 3 / 197 ,इस प्रकार  विकास खण्ड उदयगढ  मे कुल 301 अतिथि शिक्षक शिक्षिकाए  माह जुलाई  2023 से अपनी नियमित  सेवाए दे रहे है। 

  किन्तु आज माह दिसम्बर का अंतिम सप्ताह  बीत रहा है अतिथि शिक्षक 

शि क्षिकाओ को उनका मानदेय का भुगतान नही किया  जा रहा है।जिससे उनको अपने परिवार के पालन पोषण करने मे काफी परेशानी हो रही है । साथ ही दिपावली जैसा महत्वपूर्ण त्यौहार  भी उनको बिना मानदेय भुगतान के मनाना पडा? अब जबकि कल 25 दिसम्बर  को   ईसाई समुदाय का विशेष मुख्य त्योहार  होने जा रहा है । जिसमे  बहुत से  शिक्षक शिक्षिकाए ईसाई समुदाय से भी है उनको भी बीना मानदेय भुगतान  के अपने परिवार के साथ कैसे त्यौहार  मना एगे  सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है?

    जबकि अतिथियो के मानदेय के भुगतान  हेतु  सहायक आयुक्त   ने अपने कार्यालय कलेक्टर (जन जातीय कार्य विभाग)अलिराजपुर  से दिनाक  23/10/23 को क्रमाक  /शिक्षा–स्थापना/2023/8199  के तहत आदेश जारी कर  जिले के समस्त  खण्ड शिक्षा अधिकारीयो को निर्देश  दिये थे कि अतिथि शिक्षक  शिक्षिकाओ  को मानदेय का भुगतान नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह  मे किया जाना सुनिश्चित  करे । एवम ताकिद किया था कि मानदेय भुगतान नही होने संबधी कोई  शिकायत कार्यालय को प्राप्त  होगी तो समस्त  जवाबदेह  खण्ड शिक्षा अधिकारी की रहेगी?

  किन्तु उदयगढ  विकास  खण्ड  मे ऐसे आदेशो का पालन  नही किया जाकर अतिथि शिक्षक/ शिक्षिकाओ  को उनका मानदेय भुगतान  आज तक नही किया जा रहा  है? अतिथि शिक्षकोने दिपावली पर्व  भी बीना मानदेय के मना ई व कल  25 दिसम्बर को ईसाई समुदाय  के अतिथि शिक्षक  क्रिस मिस डे त्यौहार  भी बीना मानदेय भुगतान के मनाने पर मजबुर है?

  जबकि इस सबंध मे दिनाक 4/12/2023 को  अतिथि शिक्षक  के    ब्लाक अध्यक्ष कैलाश मंडलौई  ने भी सहायक आयुक्त अलिराजपुर को  अतिथि शिक्षको के मानदेय भुगतान  को लेकर लिखित  आवेदन प्रेषित कर  तत्काल मानदेय भुगतान  की माग की है ।उसके बाद  भी  भुगतान नही किया गया और बजट नही   है । कहकर मामला टाल दिया जाता है अब बेचारे अतिथि शिक्षक शिक्षिकाए  करे भी तो क्या करे ।

 एक अतिथि शिक्षक  ने 24 दिसम्बर को सी एम हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत दर्ज  करा ई है जिसका शिकायत नम्बर  25407535 है मा,शाला थादला संकुल उदयगढ वेतन दिलाया जावे के सबंध मे

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment