आलीराजपुर जिले सहित नानपुर से होकर गुजर रहे खंडवा-वड़ोदरा स्टेट हाईवे की खराब हालत और सड़क की साइड पट्टी को लेकर प्रकाशित खबर के बाद टोल कंपनी हरकत में आई। रविवार को मजदूर सड़क की साइट पट्टी भरते देखे गए।
इस तरह टूटे हुए हैं संकेतक।
गौरतलब है कि खंडवा वड़ोदरा स्टेट हाईवे पर महंगा टोल देने के बाद भी सड़क की देखरेख ठीक से नहीं की जा रही है। इतना ही नहीं टोल पर्ची को लेकर भी सवाल उठ रहे थे। इसे को लेकर जनक्रांति न्यूज ने ख़बर प्रकाशित की था। इसके बाद कुक्षी की तरफ ढोलिया में सड़क पर रविवार को मजदूर साइड पट्टी भरते दिखाई दिए। हालांकि अब भी झाड़ियों के कारण सड़क की साइड में लगाए गए संकेतक नजर नहीं आ रहे हैं। तो कुछ संकेतक क्षतिग्रस्त हो गए हैं। टोल के 100 मीटर के अंदर ही संकेतकों की यह हालत है तो पूरे मार्ग पर क्या स्थिति होगी। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। ज्ञात रहे कि खराब सड़क के कारण वाहन चालकों को हादसे का अंदेशा बना रहता है।
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर