जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पिंडरुखी में बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं लोग।

By
On:
Follow Us

डिंडोरी। डिंडोरी जिले के जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रातंर्गत ग्राम पंचायत परसेल के पिंडरूखी में नलजल योजना तीन वर्ष बाद ठप्प होने का मामला सामने आया हैं। ग्रामीणों के जानकारी अनुसार ग्राम पिंड़रूखी ऊपर टोला में जलजीवन मिशन के तहत तीन वर्ष से नलजल योजना का संचालन किया जा रहा हैं। जिसका हस्तांतरण नहीं किया गया कारण कि योजना तीन वर्ष बाद भी अपूर्ण की स्थिति में हैं। ग्रामीणों के द्वारा ये भी जानकारी दी गई कि जलजीवन मिशन तहत नल कूपों का खनन कराया गया। परन्तु जल स्तर कम होने के बजह से टंकी भरना भी मुश्किल हो गया हैं। जब टंकी ही नहीं भर पा रही हैं तो गांव को पानी कैसे से प्रदाय किया जा सकता हैं। ग्रामीणों के अनुसार एक खेत में बने कपिल धारा कूप से अंदर घुस कर छोटे बाल्टी से पानी इकट्ठा करते हैं फिर भी पानी खत्म होने पर कुछ महिलाओं को खाली वर्तन लेकर वापस होना पड़ता हैं। वह एक किलोमीटर दूर परसेल में लगे हैंड पंप से पानी लाने की मजबूरी बन गई हैं। जहां परसेल ग्रामवासी पानी भरने से मना करते हैं कि हमारे इधर का हैंड पंप खराब हो जाएगा तो हम कहां पानी लेने जाएंगे। इस प्रकार पिंड़रूखी ग्राम की महिलाओं घर का काम एवं कृषि मजदूरी का कार्य भी नहीं कर पाते। विगत तीन माह से समस्या से जूझते हुए प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। महिलाओं का कहना था कि उनकी समस्याओं का निराकरण शीघ्र नहीं होता तो मजबूरन सड़क में उतर कर धरना प्रदर्शन कर सक्का अमरपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करने की बात कही गई हैं। जिस गांव में विशेष बैगा जनजाति अनुसूचित जनजाति बाहुल्यता हैं फिर भी शासन प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं को नजर अंदाज किया जा रहा हैं। जबकि शासन का यह दावा हैं कि जलजीवन मिशन के तहत हर घर को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। शासन की यह दावा भी खोखला साबित हो रहा हैं और ग्रामीण पानी के लिए यहां वहां भटक रहे हैं, जोकि इस गांव के लिए दुर्भाग्य ही कहा जा सकता हैं।
–  धरम सिंह राठौर, डिंडोरी मध्यप्रदेश, मो न. 6263079151
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment