जनमंच ने बजट पूर्व रेल मंत्री के नाम स्टेशन प्रबंधक को विभिन्न मांगो के मांग पत्र सोपै

By
On:
Follow Us

खंडवा।सामाजिक संस्था जनमंच के सदस्यों ने खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन प्रबंधक श्री अरविंद कुमार साहा को मोमेंट इंस्पेक्टर जी एल मीणा की उपस्थिति में खंडवा जंक्शन की विभिन्न मांगो को लेकर तीन ज्ञापन सौंपे जिसमें निम्नलिखित मांगे रेल मंत्री को प्रेषित की गई।

 (1 )खंडवा सनावद गेज परिवर्तन में खंडवा रेलवे यार्ड में आ रहे सनावद रेलवे ट्रैक का भुसावल और इटारसी दोनों छोर में कनेक्ट कर यात्री ट्रेन शीघ्रता से शुरू करने 

(2) 17639 /17640 काचीगुड़ा अकोला तथा 076 05/ 07606 तिरुपति अकोला ट्रेनों को खंडवा तक विस्तार देने बाबत

(3) खंडवा रेलवे यार्ड में वॉशिंग पिट लाइन निर्माण करने बाबत 

(4) एसकेलेटर की सुविधा  यात्रियों के लिए शीघ्र शुरू करने बाबत

(5)खंडवा रेलवे जंक्शन पर री डेवलपमेंट कार्य शीघ्र शुरू किया जाय

( 6) खंडवा भुसावल अकोला के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाई जाय

(7) कटनी भुसावल ट्रेन 19013/ 19014 में जनरल कोच बढ़ाए जाएं।

(8 )इटारसी भुसावल 11116/ 11117 जो कि खंडवा में रात्रि 12:30 बजे आकर 1:00 बजे रवाना होती है, का समय पूर्ववत करके सुबह 5:30 बजे किया जाए।

इसके साथ ही खंडवा जंक्शन पर यशवंतपुर- चंडीगढ़, कालका – शिरडी ,एलटीटी – पाटलिपुत्र ,रानी कमलापति – पुणे, बीकानेर शिर्डी  इन ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जाए।ट्रेन नंबर 22111/22112 नागपुर खंडवा भुसावल सुपर फास्ट पुन: शुरू की जावे।यह ट्रेन हजारों दादा जी भक्तों के खंडवा आने जाने के लिए बेहद कारगर थी।ज्ञापन सौंपने के दौरान चंद्र कुमार सांड,कमल नागपाल,सुनील जैन,अनुराग बंसल,देवेंद्र जैन,कमलेश महाजन ,जितेंद्र शर्मा,महेश राजानी,जगदीश चंद्र,नारायण फरकले,गणेश कानडे आदि उपस्थित रहे।

खंडवा (जन क्रांति न्यूज) जावेद lg रिपोर्टर

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment