जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्यायें katani

By
On:
Follow Us

आवेदनों के यथोचित निराकरण के लिये जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने संबंधित अधिकारियो को किया निर्

एमपी जनक्रांति न्यूज़ (कटनी)-कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई।  जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिशिर गेमावत एवं अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते ने जन सुनवाई में दूर दराज से पहुंचे आवेदकों के 44 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर प्रमोद श्रीवास्तव ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनीं।

          जनसुनवाई के दौरान जिन समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जा सकता था उनका निराकरण किया गया। ऐसी समस्याएं जिसका निराकरण तत्काल नहीं किया जा सकता उन्हें संबंधित विभागों की ओर प्रेषित कर 15 दिवस के अंदर निराकरण करने के निर्देश प्रदान किए गये।

          जनसुनवाई में ग्राम सिंहुडी बाकल निवासी हीरा लाल पिता दादू राम द्वारा अवगत कराया गया कि कि उसके खसरा नंबरों का धान खरीदी पंजीयन सत्यापित हो चुका है। किसी किसान के नाम गल्त दर्ज होने के कारण खसरा नंबरों का सत्यापन नहीं हो पाने संबंधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर जिला आपूर्ति अधिकारी को आवेदन पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया।

          कटनी मदनमोहन चौबे वार्ड निवासी मनीषा रजक के आधार किसी अन्य व्यक्ति की समग्र आई.डी से लिंक होनें के कारण के.वाय.सी एवं अन्य अन्य कार्याे मंे असुविधा होनें संबंधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर डी.ई.जी एम की ओर आवेदन प्रेषित किया जाकर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए। एक अन्य प्रकरण में रफी अहमद किदवई वार्ड निवासी गोविंद सेन द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त न होनें संबंधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर नगर निगम के अधिकारियों को प्रकरण पर उचित कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए। 

          जनसुनवाई के दौरान आवेदिका रोशनी लधवानी गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवानें, मझगवा फाटक निवासी रामकुमार चौधरी द्वारा शासकीय भूमि का पट्टा प्रदान करनें, घर में आग लगने से आर्थिक सहायता राशि प्रदान करनें, गुलवारा निवासी आवेदक विजय बर्मन द्वारा मजदूरी का भुगतान दिलाये जाने सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की जाकर विभागीय अधिकारियों को आवेदनों पर निर्धारित समय-सीमा में कार्यवाही के निर्देश दिए गए।   

          जनसुनवाई के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग नयन सिंह जिला श्रम अधिकारी के.बी.मिश्रा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी वनश्री कुर्वती सहित उर्जा विभाग, स्वास्थ्य विभाग नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही।

रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 

जिला कटनी मध्य प्रदेश

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment