रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी:-आज दिनांक17/02/2023को मध्य प्रदेश विकास यात्रा अंतर्गत, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशानुसार, नवांकुर सेक्टर सीतापुर , ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बन पाडर की सहभागिता, ग्राम पंचायत कान के सारा, खैरा , गौरी, सूजी,डगडौआ,डीहार में जनपद पंचायत मऊगंज की अध्यक्षा श्रीमती नीलम सिंह, सीओ साहब, जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 28 के सदस्य श्री देवेंद्र शुक्ला जी आजीविका मिशन, विकास यात्रा अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से संबंध प्रस्फुटन समितियों द्वारा कनके सारा में श्रीनिवास गौतम , भैया लाल पटेल, अन्य आठ आवेदन दिए गए, ग्राम पंचायत सूची में प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार पांडे द्वारा आवास के आवेदन दिए गए, विकास यात्रा के दौरान सेवा सहकारी समिति सीतापुर वह सेवा सहकारी समिति खैरा में खाद्यान्न वितरण की अनियमितता ग्रामीणों ग्रामीण जनों द्वारा शिकायत की गई, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, नवांकुर सेक्टर सीतापुर प्रभारी सिद्ध मुनि शर्मा
पंचायत में दिखी कई गड़बड़ी लोगो ने दिया समस्या