खकनार: मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला बुरहानपुर विकासखंड खकनार द्वारा आज् 14 अप्रैल को जनपद पंचायत हाल में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर 132 जयंती मनाई गई जिसमे समस्त प्रस्फुटन समितियां नवांकुर संस्थाएं और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र छात्राएं उपस्थित थे। जिला समन्वयक मनीष कुवादे जी ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला और ब्लॉक समन्वयक अमजद खान ने लाडली बहना योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ दिलवाने के लिए प्रेरित किया जिस में उपस्थित| नवांकुर संस्थाएं के बसंत गावस्कर व प्रदीप मावस्कर प्रवीण पाटील दिनेश निकम आकाश खड़ेकर शोभित दुबे रहे।
– खकनार से रमेश इंगले की रिपोर्ट