जन शिक्षा केंद्र स्तरीय एफएलएन मेले का आयोजन हुआ

By
On:
Follow Us


 

 *देश-विदेश की सभी खबरों के लिए जनक्रांति न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप  और टेलीग्राम ग्रुप  से जुड़िए*

WhatsApp Group (16K+)Join Now
Telegram Group (87K+)Join Now

झिरन्या । शुक्रवार को जन शिक्षा केंद्र शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 एवं 2 के अधीनस्थ आने वाली समस्त प्राथमिक शालाओं में एफएलएन मेले का आयोजन किया गया । कक्षा पहली एवं दूसरी के विद्यार्थियों के लिए शारीरिक,बौद्धिक,भाषा,गणित की पूर्व तैयारी, बच्चों का कोना जैसी विकासात्मक महत्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित एफएलएन मेले का आयोजन किया गया । विकासखंड के लगभग 958 बच्चों ने भाग लिया। मेले के आयोजन के दौरान बीआरसी राघवेंद्र जोशी,बीएससी हिमांशु प्रसाद, जन शिक्षक मनीष सोनी,हुकुमचंद पठौदे, सुरेश मंडलोई, सोहन डावर,कैलाश चौहान,विक्रम डावर द्वारा उक्त मेले की मॉनिटरिंग की गई ।

झिरन्या MP जनक्रांति न्यूज़ से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment