जबलपुर से गोंदिया पैसेंजर ट्रेन चलने से क्षेत्रवासियों में हर्ष – Jankranti News

By
On:
Follow Us


जबलपुर से गोंदिया पैसेंजर ट्रेन चलने से क्षेत्रवासियों में हर्ष
लामता: रेल यात्री एवं क्षेत्रीय विकास समिति लामता द्वारा काफी लंबे समय से जबलपुर से  गोंदिया नियमित पैसेंजर ट्रेन जो नैरोगेज की समय अनुसार सुबह 11 बजे लामता से  चलाने की मांग की गई,जिसके परिणाम स्वरूप आज 17 अप्रैल 2023 को जबलपुर से गोंदिया पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ हो गया,आज लामता रेलवे स्टेशन पर पुष्प मालाओं से सजी ट्रेन का रेल यात्री संघर्ष समिति के सदस्यओ ने ट्रेन के ड्राइवर,गार्ड,एवं समस्त स्टाफ को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की,यह ट्रेन चलने से क्षेत्रवासियों को जिला मुख्यालय जाने के लिए काफी फायदेमंद  साबित होगी,इस ट्रेन के चालू होने  पर रेल यात्री संघर्ष एवं क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष एवं लामता सरपंच हुलासमल कोचर,जनरल सेक्रेटरी रामकुमार असाटी,सचिव प्रवीण जैन,अनिरुद्ध जयसवाल,गणेश असाटी,अशोक जैन,सुशील कोचर, खिलेश्वर, पटले,निक्की सोनी,अभिषेक गुप्ता,प्रदीप असाटी, शत्रुघन ठाकरे, सुनील पाठक एवं समस्त सदस्यों ने आभार व्यक्त किया है
– सुशील कोचर लामता बालाघाट
9425875004
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment