झिरन्या में भगवान सतगुरु सेवालाल महाराज की जन्म जयंती एवं शोभायात्रा का आयोजन 15 फरवरी को भोगा जिसका प्रचार रथ ग्राम जामुन्या से प्रारंभ होते हुए इगरिया, खोई , आभापुरी, टिगरिया,मारुगढ,कोडिखाल, रतनपुर, झिरन्या, बाईखेडा,पिपरी,हीरापुर,पालदा, पुनर्वास,खारवा,लोहारिया, पहुंचा श्रद्धालुओं में आनंद का माहौल दिखाई दिया रथ प्रभारी संत सेवालाल समिति उपाध्यक्ष सुभाष चौहान, टांडा प्रभारी लोकेन्द्रसिंह पवार, फुलसिंग चौहान, विरेन्द्र चौहान, आदि शामिल थे
संवाददाता दिलीप बामनिया