जयंती को लेकर प्रचार रथ निकाला

By
On:
Follow Us


झिरन्या में भगवान सतगुरु सेवालाल महाराज की जन्म जयंती एवं शोभायात्रा का आयोजन 15 फरवरी को भोगा जिसका प्रचार रथ ग्राम जामुन्या से प्रारंभ होते हुए इगरिया, खोई , आभापुरी, टिगरिया,मारुगढ,कोडिखाल, रतनपुर, झिरन्या, बाईखेडा,पिपरी,हीरापुर,पालदा, पुनर्वास,खारवा,लोहारिया, पहुंचा श्रद्धालुओं में आनंद का माहौल दिखाई दिया रथ प्रभारी संत सेवालाल समिति उपाध्यक्ष सुभाष चौहान, टांडा प्रभारी लोकेन्द्रसिंह पवार, फुलसिंग चौहान, विरेन्द्र चौहान, आदि शामिल थे

संवाददाता दिलीप बामनिया

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment