पानसेमल: मोरतलाई दिनकालीन क्रिकेट स्पर्धा का किया गया शुभारंभ, इसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुश्री चंद्रभागा किराडे जी एवं विशेष अतिथि अरविंदजी बागुल जी प्रमुख अतिथि डॉ सुनील बागले जी (क्रीड़ा अधिकारी ) रहे, साथ मे अतिथि के रूप मे श्री अरविंद जी डुडवे, मोन्टा जी खेड़कर ,मोती सोलंकी जी ,शुभम खलाने जी ,गोपाल बागुल जी , राजेश चौहान जी, दिलीप जी शिंदे ,शकील जी मंसूरी ,पंडित जी गवले ,कालूराम भोसले ,सुभाष जी पटेल ,संजय पदमोर ,चिन्धा शिरसाट ,सुका वाघमोड़े ,जीवन सोनिस बिंदल दिता,रामु पदमोर, सन्दीप पाटिल,जगदिश वाघ,पंकज बागले,मुकेश शिंदे ,मदन रोकड़े ,जीतू किराडे,आलम राठोर एवं जय अंबे क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी उपस्थित थे टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 51111 क्षेत्रीय विधायक सुश्री चंद्रभागा किराडे जी के द्वारा एवं ट्रॉफी डॉक्टर सुनील जी बागले (क्रीड़ाअधिकारी )के द्वारा द्वितीय पुरस्कार ₹25111 श्री अरविंद जी बागुल( विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष) के द्वारा, एवं ट्रॉफी मोन्टा जी खेड़कर (सरपंच संघ जिला उपाध्यक्ष ) के द्वारा प्रतियोगिता में क्षेत्र की 64 टीमें भाग लेगी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जी ने आयोजक को एवं खिलाड़ियों को दी शुभकामनायें एवं खेल को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।
– पानसेमल जनक्रांति न्यूज़ संदीप पाटिल कि रिपोर्ट






