जसवीर नेगी बने मानवाधिकार परिषद छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष
मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रशांत गिरी ने श्री जसवीर नेगी जिला दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ के बारसूर निवासी को छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष मनोनीत किया है श्री जसवीर नेगी एक समाजसेवी, है कई समाज सेवी संस्था से जुड़े हुए हैं! यह दायित्व मिलने के पश्चात श्री नेगी ने कहा कि, मुझेसंगठन द्वारा यह दायित्व मिला है उसे मैं कर्तव्य निष्ठा पूर्वक से निर्वहन करने का पूरा प्रयास करूंगा तथा मानवाधिकार के बारे में लोगों को जागृत किया जाएगा समाज को अपराध करने से मुक्त करवाया जाएगा महिलाओं पर अत्याचार होने से रोक लगाना! पीड़ितों को न्याय दिलाना लोगों का मदद करना पर्यावरण सुरक्षा करना, श्रमिकों का शोषण रोकना आदि हमारा मुख्य लक्ष्य होगा! उन्होंने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाना होगा इसके लिए समाजसेवी, ईमानदार , कार्यकर्ताओं से संपर्क करना पड़ेगा ताकि हमारी टीम रिश्वत खोरी रोक सके, भ्रष्टाचार पर्दाफाश कर सकेंगे और राष्ट्रहित और जन हित कार्य करना हमारे उद्देश्य है संगठन ने यह दायित्व मुझे दिया है इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत गिरी का आभार व्यक्त किया।
डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव 9424289495 नगर कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़