जाजपुर रोड़ “Inner Wheel Club” की तरफ से जलछत्र के माध्यम से पथिकों को मिली सेवा

By
On:
Follow Us


जाजपुर रोड़ ” इनर व्हील क्लब ” की तरफ से  जलछत्र के माध्यम से पथिकों को मिली सेवा

जाजपुर ; २२/०४( नि. प्र) : जाजपुर जिला कलिंगनगर व्यासनगर स्थित हनुमान मंदिर के पास “इनर व्हील क्लब ” की तरफ से  जलछत्र के माध्यम से पथिकों को मिली सेवा। गर्मी में पथिकों को पीने का साफ पानी,दही शरवत मुहैया कराने के लिए ” इनर व्हील क्लब” की ओर से शुरू हुई एक नियारा प्रयास। जिला अध्यक्षा टी चिरंजीवी के द्वारा उक्त जलछत्र को उद्घाटन किया गया था।इसके अलावा क्लब के  सेवाभावी सदस्या सभापति कामना नायक, सचिव उषा मंजरी साहू,संपादिका समिता धर, कोषाध्यक्ष मेघमाला पति, जुग्म सचिव सर्बानी दीक्षित पूर्ण सहयोग किए थे।क्लब के महिलाओं के इस प्रकार के सेवा भावना को राज्यस्तरीय मानवाधिकार कर्मी दीपक रंजन पाणिग्रही प्रसंशा किए हैं।बुद्धिजीवी माहोल में इस प्रकार के सेवा कार्य को लेकर चारों ओर प्रसंशा छाई हुई है।

दीपक रंजन पाणिग्रही

ओडिशा संवाददाता

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment