जिला कलेक्टर करे कार्यवाही एसडीएम खनिज अधिकारी की नही उड़ी नींद ।
क्या मुख्यमंत्री को अवगत करवाने के बाद ही मिट्टी की खुदाई और रेत माफियाओं पर होगी कार्यवाही ,,दिलीप सिंह भूरिया लोकसभा सयुक्त सचिव आम आदमी पार्टी ।
अलीराजपुर जिले में लगातार मिट्टी और रेत का कारोबार अवेध रूप से चल रहा है जिले भर के तहसीलदार पटवारी और एसडीएम अपनी अपनी जेबें भरकर मिट्टी खुदाई कर रेत बनाने वाले माफियाओं और खनिज अधिकारी रेत माफियाओं को जबरजस्त सहयोग देते है और अपनी तिजोरियां लक्ष्मी जी से भर रहे है लेकिन बीते दिनों बिना लिलऊमरी, पानगुड़ा, पस्टार, विनत और टोकरियां झीरन में रेत बनाने के लिए राजस्व और फॉरेस्ट की कई एकड़ जमीन अवेध रूप से खोद दी गई और लगभग 8 से 10 महीनो से अवेध रेत का निर्माण करने वाले बिना परमिशन राजस्व और फॉरेस्ट एरिया में वन अधिकार प्राप्त भूमि पर बिना शासन की अनुमति से जेसीबी मशीनों से मिट्टी खोद खोद कर राजस्व की नदियों में बड़े पैमाने पर कारखाने और बड़ी बड़ी पानी की मोटर के सहारे रेत का निर्माण कर अवेध रूप से ट्रैक्टर और ट्रैक में भरकर अवेध रूप से विक्रय करते रहे जिससे रेत और मिट्टी माफियाओं ने करोड़ों रूपयो की रेत का विक्रय कर अवेध रूप से अपनी तिजोरियां भर ली लेकिन जिले भर के समाचार पत्रों और पोर्टलों और न्यूज चैनल में जेसीबी मशीनों सहित खबरे प्रकाशित होने के बाद भी जिला कलेक्टर और एसडीएम और तहसीलदार और खनिज अधिकारियों के कानो की जु तक नही रेंगना और ना ही रेत माफियाओं की ट्रैक्टर और जेसीबी जप्त नही करना पूरे जिला प्रशासन की मिली भगत की ओर इशारा कर रहा है या जिला प्रशासन भी इस पूरे कांड में कही ना कही लिप्त है विशेष सूत्रो से ज्ञात हुवा है की आजाद नगर राजस्व विभाग में पटवारी के जरिए राजस्व अधिकारियों ने रेत निर्माण आजाद नगर माफियाओं से लक्ष्मी के पैकेट लिए है कार्यवाही ना करने के लिए जबकि आजाद नगर भाभरा राजस्व विभाग जब तक चल पड़ता है करवाही करने चाहे कार्यवाही अवेध क्यों ना हो जबकि रेत और मिट्टी माफियाओं पर कार्यवाही करने में अपनी।अपनी बगले झांकने लगे है बिना और लिलुऊमरी आजाद नगर राजस्व का ही हिस्सा है जहा खुदाई कर मिट्टी को धोकर करोड़ों की रेत बनाकर बेची जा रही है और आज भी बिक रही है क्या बिना लीलउमरी बड़ी फाटा का रास्ता एसडीएम साहब और खनिज अधिकारी भूल गए की मीडिया को रास्ता भी खबरों के साथ प्रकाशित करना पड़ेगा ।
दिलीप सिंह भूरिया लोकसभा सयुक्त सचिव आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश ,,का कहना है की मीडिया के जरिए जब सभी गांव और रेत और मिट्टी खुदाई करने वाले सभी लोगो के नाम उजागर हो चुके है तो फिर प्रशासन उन माफियाओं के ट्रैक्टर और जैसीबी मशीन क्यों जप्त नही कर रही और आज एक महीना होने को है कार्यवाही क्यों नही हो रही है क्या जिला प्रशासन और सभी एसडीएम और खनिज अधिकारी की भी इस कांड में हिस्सेदारी है या फिर चोर नेताओ के दबाव के कारण कार्यवाही नही हो रही है जल्द ही जिला प्रशासन कार्यवाही नही करेगा तो आम आदमी पार्टी सभी वीडियो और फोटो और गांव के नाम और माफियाओं के नाम और उन अधिकारी और कर्मचारियों के नाम भी अलीराजपुर प्रवास के लिए आ रहे मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी को भी सबूत सहित कार्यवाही के लिए देगी साथ ही रेत माफिया और उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की भी सूची सौंपी जाएगी ।।और कार्यवाही के लिए उसको ज्ञापन भी दिया जायेगा।।
खलील मंसूरी जोबट आलीराजपुर
9977479922📲