जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित हुई
विभिन्न विभागों की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की गई
अलीराजपुर, 5 अप्रैल 2023 – जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, जिला पंचायत उपाघ्यक्ष श्रीमती सुरेखा ठकराला, कु. निर्मला भिंडे, श्रीमती कबू भूरिया, श्री मांगीलाल चौहान, सुश्री हजरी अजनार, श्रीमती रिंकूबाला डावर, श्रीमती हजरी खरत, श्री रायसिंह भयडिया, सांसद प्रतिनिधि श्री वकीलसिंह ठकराला, विधायक प्रतिनिधि श्री खुर्शीद अली दीवान सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। बैठक में जन जातीय कार्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए शिक्षक विहीन शालाओं में प्राथमिकता से नवीन षिक्षकों की पद स्थापना की जाए। अतिरिक्त शिक्षकों वाली शालाओं से शिक्षकों को शिक्षक विहीन शालाओं में शिक्षकों को भेजा जाए। बैठक में सीएम राइज स्कूल की प्रगति की जानकारी दी गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चैहान ने जिले के समस्त स्कूलों एवं आंगनवाडी केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने संबंधित निर्देष दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधित समस्याओं और हैंड पम्प आदि खराब होने की सूचना मिलते ही तत्काल सुधार संबंधित निर्देष दिए गए। बैठक में उद्यानिकी विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत फार्म ऑनलाइन की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की गई। मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के तहत संचालित होने वाले वाहनों की माॅनिटरिंग एवं नियमित रूप से खाद्यान्न का वितरण सुनिष्चित किया जाए। बैठक में गणमान्य सदस्यगण ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। विभागीय अधिकारीगण ने विभागवार योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की।
मुस्तकीम मुगल आलीराजपुर
7974063831





