पानसेमल ज्ञात हो कि,निवाली में होना है लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम जिसमे स्वयं सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी लाड़ली बहनो से मुखाबित होंगे। प्रदेश के मुखिया के इस दौरा कार्यक्रम को लेकर जिला सीईओ जगदीश गोमे जी द्वारा आजीविका कार्यालय पानसेमल में ग्राम पंचायतों के एवं अन्य विभागों के समस्त कर्मचारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें लाडली बहना योजना को युद्ध स्तर पर सफल बनाने एवं किसी भी लाडली बहना का फार्म किसी भी कारणवश न छूट जाए इन महत्वपूर्ण बातों को लेकर जिला सीईओ जगदीश गोमे जी द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए प्रदेश के मुखिया द्वारा बनाई गई लाडली बहना योजना का लाभ हर पात्र बहना को प्राप्त हो एवं लाडली बहना योजना में पात्र बहनों को निवाली में होने वाले कार्यक्रम में आनेजाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश स्थानीय प्रशासन को जिला सीईओ द्वारा दिए गए इस दौरान उक्त समीक्षा कार्यक्रम में एसडीएम जितेंद्र पटेल जी, नवागत तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार जी, खेतिया नायाब तहसीलदार सुनील सिसोदिया जी , भाजपा के जनपद अध्यक्ष श्री मति शिला विनोद वसावे, पूर्व पार्षद महेश गोले, राम सोनाने,प्रकाश जोशी, श्याम बरडे जी मनोहर पटेल जी , मण्डल अध्यक्ष सचिन चौहान जी आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
– पानसेमल जनक्रांति न्यूज़ से संदीप पाटिल की रिपोर्ट